उत्तराखंड के इस लाल ने टोक्यो पैरालिंपिक में जीता कांस्य पदक, देश का नाम किया रोशन

रुद्रपुर के मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया.उन्होंने पैरा बैडमिंटन में जापान के खिलाड़ी को 2-0 से हराया.

उत्तराखंड के इस लाल ने टोक्यो पैरालिंपिक में जीता कांस्य पदक, देश का नाम किया रोशन
JJN News Adverties

टोक्यो पैरालिंपिक में bronze medal जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन करने वाले मनोज सरकार का उनके घर यानी रुद्रपुर वापस आने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, साथ ही भारत माता की जयघोष से माहौल गूंज उठा.मनोज को जगह-जगह अलग-अलग संगठनों ने सम्मानित भी किया.
वहीं हेमंत साहू के कैम्प कार्यालय में भी उनके परिवार वालों, दोस्तों और स्थानीय जनता ने मनोज सरकार को तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
आपको बता दें कि इंदिरा बंगाली कॉलोनी, रुद्रपुर के रहने वाले मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालिंपिक में जापान के खिलाड़ी को पैरा बैडमिंटन में 2-0 से हराकर भारत के लिए bronze medal जीत कर देश का नाम रोशन किया.6 सितंबर को मेडल जीतने के बाद मनोज सरकार से मिलकर पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, इसके बाद वो 10 सितंबर को रुद्रपुर पहुंचे जहां शनिवार को उनके स्वागत में विजय यात्रा निकाली गई ,जिसमें अलग-अलग संगठन, राजनीतिक दल और बंगाली समुदाय सहित अन्य लोगों और युवाओं ने ढोल नगाड़ो पर खूब डांस किया और आतिशबाजी की.

JJN News Adverties
JJN News Adverties