उधम सिंह नगर जिले में अफ्रीका के कांगो देश से उधम सिंह नगर में एक युवक लौटा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है, स्वास्थ्य महकमे ने विदेश से आने वाले लोगों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं
रुद्रपुर. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में अफ्रीका से आए युवक के बाद कोरोना के नए variant की सुगबुगाहट पैदा हो गई है। युवक साउथ अफ्रीका के कांगो देश से उधम सिंह नगर में एक युवक लौटा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है, स्वास्थ्य महकमे ने विदेश से आने वाले लोगों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं। युवक की ट्रूनेट और एंटीजन जांच में फिलहाल रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन RTPCR रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, साथ ही परिवार के साथ संपर्क में लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी एसीएमओ डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि सीएमओ अल्मोड़ा की तरफ से जानकारी दी गयी थी कि मूलरूप से हवालबाग ब्लॉक के छानागोलू गांव निवासी 25 वर्षीय युवक बीते 25 नवंबर को कांगो से आया है। वह ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में रह रहा है।जानकारी मिलते ही बीती शनिवार की रात ही टीम ने दिनेशपुर से युवक और उसके माता-पिता-भाई और भाभी की कोविड जांच ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। रात में ही सभी को घर वापस भेज दिया गया। उन्हें आइसोलेट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें विश्व स्वाथ्य संगठन अब तक पांच खतरनाक वैरिएंट्स को 'वैरिएंट आफ कसंर्न' की श्रेणी में डाल चुका है. variant of concern वह variants है, जो तेजी से फैलते हैं। गंभीर लक्ष्ण दिखाते हैं। उन पर वैक्सीन का प्रभाव बेअसर होता है या वैक्सीन के असर को कम कर देते हैं। जिनमें निम्न वैरिएंट शामिल हैं।