दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार ढाई किलो से ज्यादा अफीम भी हुई बरामद

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।

दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार  ढाई किलो से ज्यादा अफीम भी हुई बरामद
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) एसटीएफ(STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स(
Anti Narcotics Task Force) टीम ने उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। आपको बता दे कि एसटीएफ ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की। इस अफीम की कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर ने दो तस्करों भानु प्रताप और हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे यह अफीम मीरगंज से लेकर किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने बताया कि, वे ननुआ नामक व्यक्ति से अफीम खरीदते थे, जो मीरगंज में रहता है। इसके बाद वे इसे उत्तराखंड में बेचने के लिए लाते थे। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
इस दौरान एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर(Senior Superintendent of Police Navneet Bhullar) ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और नशा तस्करी के खिलाफ जानकारी देने के लिए एसटीएफ से संपर्क करें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties