Udham Singh Nagar Accident: कांग्रेस नेता के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

काशीपुर में ट्रेन की चपेट में आकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Udham Singh Nagar Accident: कांग्रेस नेता के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
JJN News Adverties

Udham Singh Nagar Accident: काशीपुर(Kashipur) में ट्रेन की चपेट में आकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता(senior congress leader) के छोटे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(post mortem) के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।आईटीआई थाना पुलिस को सुबह लगभग दस बजे बाजपुर रोड स्थित बल्ली ढाबा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिली। एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। गेटमैन ने मृतक की पहचान कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जंगी के छोटे भाई राजकुमार शर्मा (72) पुत्र रघुनाथ राय शर्मा निवासी रामनगर रोड इंदिरा कॉलोनी कटोराताल के रूप में की।सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने बताया शुक्रवार सुबह राजकुमार बल्ली ढाबा के पास स्थित अपने खेत की देखभाल के लिए आए थे। उनके खेत रेलवे लाइन के दोनों ओर हैं। लोगों ने बताया कि राजकुमार मोबाइल फोन पर बात करते हुए एक खेत से दूसरे खेत की ओर रेलवे लाइन क्रॉस(railway line cross) करके जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे लालकुआं(Lalkuan) से काशीपुर आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया वह अपने पीछे पत्नी मधु शर्मा, बेटा रजत शर्मा व बेटी रागिनी और रुचिता को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties