उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक गुलदार को एक कुत्ते का शिकार करना भारी पड़ गया। दरअसल यहाँ कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ और कुत्ता दोनों ट्यूबवेल की हौज में गिर गए।
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) में एक गुलदार(leopard) को एक कुत्ते का शिकार करना भारी पड़ गया। दरअसल यहाँ कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ और कुत्ता दोनों ट्यूबवेल(tubewell) की हौज में गिर गए। ग्रामीणों ने कुत्ते को हौज से बाहर निकाला और तेंदुए के बचाव के लिए वन टीम ने हौज में जाल डाला लेकिन वह बोरवेल(borewell) के पाइप के सहारे चढ़कर जंगल की ओर भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर भी जमकर वायरल(viral) हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला हिडिंबा देवी मंदिर(Hidimba Devi Temple) का है जहाँ नजदीक में ही एक कृषि फार्म है। 5 अप्रैल की सुबह साढ़े छह बजे एक ग्रामीण तेंदुए की दहाड़ सुनकर बोरवेल के पास गया। जब ग्रामीण ने बोरवेल में देखा तो हौज में उन्हें तेंदुआ और एक कुत्ता दिखाई दिए। इस घटना से गुलदार भी इतना सहम गया कि उसने गई देर तक बाहर निकलने की कोशिश ही नहीं की।
ग्रामीण ने इसकी सूचना तुरंत अन्य स्थानीय लोगों और कुंडा थाना अध्यक्ष(Kunda Police Station President) दिनेश फर्त्याल(Dinesh Fartyal) और वन विभाग(Forest department) को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने कुत्ते को बोरवेल से सकुशल बाहर निकाल लिया। सूचना पर वन विभाग के रेंजर संजीव कुमार(Ranger Sanjeev Kumar) भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिये बोरवेल में जाल फेंका लेकिन तेंदुआ बोरवेल के पाइप से किसी तरह छलांग मारकर जंगल की ओर भाग गया।