सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के सदमे में दोनों युवकों के परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के परिजनों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं।
जसपुर: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के सदमे में दोनों युवकों के परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के परिजनों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। जगतपुर पट्टी(Jagatpur Patti) गांव निवासी जसमीत सिंह(jasmeet singh) (20) के पिता तेजा सिंह, दादी मलकीत कौर और प्रिंस(Father Teja Singh, grandmother Malkit Kaur and Prince) (19) की मां मंदीप कौर, दादा मलकीत सिंह(Mother Mandeep Kaur, grandfather Malkit Singh) दोनों की मौत के बाद सदमे में हैं। चारों बार बार बेहोश हो रहे हैं। चारों डॉक्टरों की निगरानी में है। दोनों अपने-अपने परिवारों में इकलौते पुत्र थे। परिवार में दोनों की एक-एक बहन हैं।
रविवार को दोनों युवक अपने रिश्तेदार युवक की शादी में जाने के लिए बाइक से कपड़ों पर प्रेस कराने के लिए जसपुर(jaspur) आए थे। लावारिस पशु को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक बिजली पोल से टकराई और दोनों युवकों की मौत हो गई थी।
दोनों के माता-पिता उन्हें जनवरी में पढ़ाई के लिए कनाडा भेजने की तैयारी कर रहे थे। ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में दोनों का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया था। तभी से गांव में सन्नाटा पसरा है।
परिजनों को दिलासा देने वालों में विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर, ग्राम प्रधान कर्मजीत सिंह, गुरमेल सिंह, निरंजन सिंह, जसवंत सिंह, राजीव यादव, जगत सिंह(MLA Aadesh Chauhan, former MLA Shailendra Mohan Singhal, block chief Gurtaj Bhullar, village head Karmjeet Singh, Gurmel Singh, Niranjan Singh, Jaswant Singh, Rajiv Yadav, Jagat Singh) आदि रहे।