Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड में यहाँ प्रेमी युगल ने पेड़ में लटक कर दे दी जान !

उधम सिंह नगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है , जहां किच्छा में एक युवक और् युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले।

Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड में यहाँ प्रेमी युगल ने पेड़ में लटक कर दे दी जान !
JJN News Adverties

Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है , जहां किच्छा(Kichcha) में एक युवक और्  युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले।

आपको बता दे कि,आसपास के लोगों ने दोनों शवों की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। साथ ही अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल(couples) बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक किच्छा के पुलभट्टा थाना(Pulbhatta Police Station) क्षेत्र में प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक और युवती दोनों शादीशुदा हैं और दोनों का एक-एक बेटा भी है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत(Pilibhit) में हुई थी।

वहीं लड़की इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। जिसके बाद युवक और युवती बीती रात लगभग 1:30 बजे अपने घर से लापता हो गए। इस दौराण प्रेमी ने लड़की के भाई को फोन किया था। लड़के ने प्रेमिका के भाई से फोन पर कहा कि हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं।

इस दौरान लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। वहीं सुबह पता चला कि दो शव पेड़ से  लटके हुए हैं। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट(Pulbhatta police station chief Kamlesh Bhatt) ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। इस दौरान पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैl

JJN News Adverties
JJN News Adverties