Udham Singh Nagar: ज्वैलर के घर में घुसे लुटेरे, असफल होने पर दम्पति पर कर दिया जानलेवा हमला 

Robbery News: उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) जनपद के ट्रांजिट कैंप(Transit Camp) थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा ज्वैलर्स के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया।

Udham Singh Nagar: ज्वैलर के घर में घुसे लुटेरे, असफल होने पर दम्पति पर कर दिया जानलेवा हमला 
JJN News Adverties

Robbery News: उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) जनपद के ट्रांजिट कैंप(Transit Camp) थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा ज्वैलर्स के घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। लेकिन जब डकैती(Robbery) की घटना में सफल नहीं हुए तो ज्वैलर्स और उसकी पत्नी को पीट पीट कर घायल कर दिया। हमले में घायल दंपत्ति को रुद्रपुर(Rudrapur) के किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल के में भर्ती कराया गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रांजिट कैंप, तीनपानी डैम रोड निवासी राहुल वर्मा की घर में ही माया ज्वैलर्स नाम की दुकान है। वो अपने पिता और पत्नी अंकिता वर्मा और एक साल की बेटी के साथ रहते हैं। लेकिन कल घर में सिर्फ राहुल और उनकी पत्नी और बेटी ही थे। देर रात दम्पति लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान करीब 12 बजे ये पूरी वारदात घटित हुई। बदमाशों ने राहुल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वो शोर मचाते हुए घर से बाहर को भागा। हल्ला होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो बदमाश फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ICU में भर्ती किया है। 

जानकारी मिलने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़(Kiccha MLA Tilak Raj Behar) भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने एसओ ट्रांजिट कैंप से भी बात की है और घटना का जल्द खुलासा करने को कहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties