UKPSC: उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, सितारगंज के आशीष जोशी ने किया टॉप

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

UKPSC: उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, सितारगंज के आशीष जोशी ने किया टॉप
JJN News Adverties

UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(Uttarakhand Public Service Commission) ने पीसीएस-2021(PCS-2021) का अंतिम परिणाम(Final result) जारी कर दिया है। सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वर्तमान में आशीष जोशीमठ(Joshimath) में नायब तहसीलदार(Deputy Tehsildar) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।आयोग ने पीसीएस-2021 की प्री परीक्षा तीन अप्रैल 2022 को कराई थी। इसके बाद मई में इसका परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 1205 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसके बाद आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की। इस साल 27 फरवरी और पांच अप्रैल को इसका परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा(Physical examination), चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की। बुधवार को आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में टॉप करने वाले आशीष जोशी की यह चौथी सफलता है। इससे पहले वह उत्तराखंड की दो और यूपी की एक परीक्षा पास कर चुके हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties