उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है , आए दिन हो रहे हादसे राज्य की डरावनी तस्वीर सामने ला रहे है
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है , आए दिन हो रहे हादसे राज्य की डरावनी तस्वीर सामने ला रहे है , अब इसी कड़ी में एक और मामला जसपुर से सामने आया है , जहां जसपुर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरद्वारा मार्ग पर एक दुखद हादसा हुआ है ।आपको बता दे कि यहाँ एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला , जिसमे बाइक पर सवार दो लोगों की बाइक अनियंत्रित होकर तालबपुर में पुलिया में गिर गई , जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दें कि जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर तालबपुर गांव के पास पुलिया पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई , जिस पर सवार जसपुर निवासी 28 साल का सरफराज हुसैन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया । इस दौरान जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची , जहां पुलिस ने दुर्घटना में घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया
है।
वहीं मामले में काशीपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा ने बताया कि अनियंत्रित होकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है । जिसपर सवार एक युवक की मौत हो गई ,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है और तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।