केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की नैनीताल डीएम से बात , बाघ के बढ़ते हमलों पर जताई चिंता 

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघ के आतंक को लेकर वन विभाग के कुमाऊं चीफ पीके पात्रो और नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना से फोन पर की बात

केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की नैनीताल डीएम से बात , बाघ के बढ़ते हमलों पर जताई चिंता 
JJN News Adverties

केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री(Union Minister of State for Defense Tourism) और नैनीताल ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट(MP Ajay Bhatt) ने भीमताल विधानसभा(Bhimtal Assembly) क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघ के आतंक को लेकर वन विभाग के कुमाऊं चीफ पीके पात्रो(Kumaon Forest Department Chief PK Patro) और नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना(Nainital District Magistrate Vandana) से फोन पर बात कर बाघ को ट्रेंकुलाइज(tranquilize) कर जल्द पकडऩे के लिए कहा।

इस बारे में बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र में बाघ के आतंक को लेकर उन्होंने कुमाऊं चीफ पी. के पात्रो से बात करके बाघ को कि जल्द से जल्द पकड़ने का अनुरोध किया , जिस पर पी. के पात्रो ने उन्हे बताया की बाघ को पकडऩे के लिए 10 पिंजरे लगाए गए हैं साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए NDRF भी तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री ने नैनीताल जिले की डीएम वंदना सिंह से भी फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत की , जिसमे केन्द्रीय मंत्री ने इस महीने लगातार बढ़ती बाघ के हमलों की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties