उत्तराखंड..आईआरबी में तैनात दरोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत !!

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहाँ जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र में फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने जसपुर की ओर जाते बुलट सवार को टक्कर मार दी

उत्तराखंड..आईआरबी में तैनात दरोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत !!
JJN News Adverties

उधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहाँ जसपुर कोतवाली (Jaspur Kotwali) क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र में फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने जसपुर की ओर जाते बुलट सवार को टक्कर मार दी | जिसमे बुलट सवार व्यक्ति की मौत हो गई , सूचना पर मोके पर पहुँची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लिया लेकिन पिकअप चालक वाहन को छोड़कर मोके से फरार हो गया |   

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईआरबी बैलपड़ाव (IRB Bailpadav) में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी बिजनोर के नजीबा बाद में डाक देने गए थे। जहा से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रॉड पर फीका पुल के पास उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ओर जांच में जुट गई। घटना की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties