उत्तराखंड..विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती..सवालों में कानून व्यवस्था !

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम तीन नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।

उत्तराखंड..विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती..सवालों में कानून व्यवस्था !
JJN News Adverties

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ (MLA Tilak Raj Behad) के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम तीन नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सौरभ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और लगातार निगरानी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सौरभ रविवार को आवास विकास क्षेत्र में पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना की खबर फैलते ही राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। किच्छा से विधायक और पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पुलिस (Police) प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी पर बुलाया गया और इसके बाद सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और निष्पक्ष जांच के निर्देश जारी किये हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties