Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस जिले से आया दिल दहला देने वाला मामला, 11 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया अपना निवाला 

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के इस जिले से आया दिल दहला देने वाला मामला, 11 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने बनाया अपना निवाला 
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जनपद के खटीमा(khatima) रेंज में कल शाम देवहा नदी(devha river) किनारे भैंस चराने गए एक बच्चे को मगरमच्छ(crocodile) ने अपना शिकार बना लिया। मगरमच्छ उस बच्चे को पानी में खींच ले गया और उसे निगल गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने मगरमच्छ को जाल में फंसाकर बाहर निकाला। ग्रामीणो की मांग है कि बच्चे जे शरीर को मगरमच्छ के पेट से बाहर निकला जाए। वही वन विभाग(forest department) के आला अधिकारी, पुलिस और एसडीएम(sdm) ने मगरमच्छ की मेडिकल जांच कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) की सीमा से सटे हुए गाँव मेहरबाननगर निवासी मीना देवी का 11 साल का बच्चा वीर सिंह, भैंस को चराने के लिए देवहा नदी के किनारे गया हुआ था। तभी अचानक भैंस देवहा नदी में घुस गई। और फिर वीर सिंह उसे बाहर निकालने के लिए नदी में कूद गया। इसी दौरान नदी में मौजूद एक मगरमच्छ ने वीर सिंह पर हमला कर उसे पानी में गहराई तक खींच लिया। मगरमच्छ ने वीर सिंह को जिंदा निगल लिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties