Udham Singh Nagar: uttarkhand में इन दिनों शीतलहर ने कहर ढा रखा है। और अब पहाड़ों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए udham singh nagar जिले में आंगनवाड़ी केंद्र में 9 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।
Udham Singh Nagar: uttarkhand में इन दिनों शीतलहर(cold wave) ने कहर ढा रखा है। और अब पहाड़ों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए udham singh nagar जिले में आंगनवाड़ी केंद्र में 9 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत(dm yugal kishore pant) ने आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि ऊधमसिंह नगर जनपद के जिलाधिकारी(udham singh nagar dm) युगल कुशोर पंत द्वारा जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले में शीतलहर के मद्देनजर दिनांक 7तारीख से 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में 09 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि अवकाश अवधि में जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 साल तक के स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों के लिए बंद रहते है और मौसम में सुधार के बाद ही आंगनवाड़ी केन्द्रो को वापिस खोला जाएगा।
गौरतलब है कि उधम सिंह नगर एक मैदानी जनपद है जहा सर्दियों में घना कोहरा छाता है और इन दिनों शीतलहर के साथ ही घना कोहरा छाए होने की वजह से मुश्किलें काफी बढ़ जाती है। और शीतलहर के प्रकोप से बच्चो की तबियत पर भी असर पड़ सकता है इसी वजह से छोटे बच्चो के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।