Uttarakhand News: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ की दुकानों से पकड़ी करोड़ो की चोरी 

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड(uttarakhand) के उधम सिंह नगर जिले में कबाड़ की दुकानों में छापेमारी कर करोड़ो की चोरी पकड़ी है।

Uttarakhand News: राज्य कर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ की दुकानों से पकड़ी करोड़ो की चोरी 
JJN News Adverties

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड(uttarakhand) के उधम सिंह नगर जिले में कबाड़ की दुकानों में छापेमारी कर करोड़ो की चोरी पकड़ी है। राज्य कर विभाग(income tax department) ने कबाड़ की दुकानों में छापेमारी की जिसमे 1.5 करोड़ की चोरी(tax evasioin) पकड़ी गई है। विभाग द्वारा यहाँ से 260 वाहनों को सीज किया गया है। साथ ही कबाड़ की दुकानों से खरीद ब्रिकी के कागजात भी जब्त कर लिए गए है। राज्य कर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से स्क्रैप कारोबारियों में खलबली मची रही।

बता दें कई केलाखेड़ा(kelakhera) में बाहर से गाड़ियां मंगाकर काटने और बेचने का काम काफी लम्बे समय से चलता आ रहा है। लेकिन राज्य कर अधिकारियों को जब कर चोरी की भनक लगी तो उन्होंने छापा मारने की तैयारी की। और फिर कल गोपनीय तरीके से जांच टीमें रवाना हुईं। राज्य कर विभाग ने अपर आयुक्त बीएस नागन्याल के निर्देश पर कुल 13 टीमों का गठन किया था। इन टीमों में 34 अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी, पुलिस और पीआरडी के जवान भी शामिल थे।

सभी 13 टीमों ने केलाखेड़ा बाजार के कुल 15 ठिकानों पर निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि कारोबारी गाड़ियां लाकर उनके पार्ट्स अलग कर देते हैं और फिर बिना कर चुकाए उन पार्ट्स को बाजार में बेच देते है। लेकिन विभाग की इस कार्रवाई से इन दुकानदारों की कर चोरी पकड़ी गई है। 
मौके से राज्य कर विभाग की टीमों ने कागजात भी सीज कर लिए हैं जिसमें कच्चे बिल, खरीद-बिक्री से जुड़े कुछ अन्य दस्तावेज शामिल हैं। जिनकी जांच की जा रही है। 
केलाखेड़ा में छापे के दौरान कटने के लिए पहुंचे करीब 260 वाहनो को राज्य कर विभाग ने सीज कर लिया है। इनमें से करीब 70 मोटरसाइकिलें, कार और ट्रक भी शामिल हैं। वहीं बड़ी मात्रा में लोहा और प्लास्टिक स्क्रैप भी जब्त किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties