Latest Uttarakhand News: रुद्रपुर(rudrapur) के फूलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित बेगुल डैम(baigul dam) में मछली पकड़ने गए युवक को मगरमच्छ(crocodile) ने डैम में खींच लिया।
Latest Uttarakhand News: रुद्रपुर(rudrapur) के फूलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित बेगुल डैम(baigul dam) में मछली पकड़ने गए युवक को मगरमच्छ(crocodile) ने डैम में खींच लिया। तब से अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक के साथ गए एक किशोर ने इस घटना की जानकारी देर शाम उसके परिजनों को दी तो हंगामा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रात में मत्स्य विभाग के अधिकारी और पुलभट्टा पुलिस(pulbhatta police) मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की। टीम ने युवक की तलाश के लिए मोटर बोट भी मंगाई। लेकिन अंधेरा और बारिश के कारण युवक का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। बता दें कि युवक पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सुखरंजन नई बस्ती शहदौरा का रहने वाला है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चौकी इंचार्ज दिनेश भट्ट ने बताया कि कल देर रात उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद ग्रामीणों और मत्स्य विभाग के साथ मिल कर युवक की तलाश की थी लेकिन अंधेरा और बारिश के कारण तलाश पूरी नहीं हो पाई। अब बारिश के थमने के बाद ही प्रभावी तलाश की जा सकती है। आज एक बार फिर टीम डैम में अभियान चला कर युवक की तलाश में जुटेगी।