Uttarakhand News: यहाँ कट्टा भर नशीले इंजेक्शनो के साथ, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Crime News: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जनपद के एसएसपी मंजुनाथ टीसी(ssp manjunath tc) द्वारा चलाए जनपद में शांत माहौल और नशे की रोकथाम में लिए कई अभियान चलाए जा रहे है।

Uttarakhand News: यहाँ कट्टा भर नशीले इंजेक्शनो के साथ, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 
JJN News Adverties

Crime News: उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जनपद के एसएसपी मंजुनाथ टीसी(ssp manjunath tc) द्वारा चलाए जनपद में शांत माहौल और नशे की रोकथाम में लिए कई अभियान चलाए जा रहे है। operation crackdown से लेकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम, वारण्टियों और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे है। इन्ही अभियानों के अनुपालन में काशीपुर के पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में और कुण्डा थाना के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कुण्डा पुलिस द्वारा सोमवार को 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 1494 नशीले इंजेक्शन(drug injectiojns) बरामद किये गए है। 

अभियुक्तों की पहचान उत्तरप्रदेश(uttar pradesh) के रामपुर जनपद निवासी सुमित कुमार और ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी निवासी मोहम्मद असलम के रूप में हुई है। उनके पास से एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ जिसमे 1494 नशीले इंजेक्शन मिले। उनके वाहन को भी पुलिस द्वारा सीज कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को KVR अस्पताल के नजदीक नए ढेला पुल के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग ये इंजेक्शन रामपुर निवासी नदीम से सस्ते दामों में खरीदते थे जिसके बाद सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर क्षेत्र और काशीपुर क्षेत्र में इन्हे महंगे दामों में बेचा करते थे। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने नदीम की तलाश शुरू कर दी है साथ ही गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties