ऊधमसिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान 365 ग्राम ड्रग्स क्रिस्टल मेरा के साथ तीन बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है।वही बरामद ड्रग्स की कीमत 1करोड़ 82 लाख के आस-पास बताई जा रही है
उत्तराखंड पुलिस(Uttarakhand Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है बता दे जिसके चलते ऊधमसिंह नगर(Udhamsingh nagar) की पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।वही बरामद ड्रग्स की कीमत 1करोड़ 82 लाख के आस-पास बताई जा रही है। जिसके बाद जिले के एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 का ईनाम देने की घोषणा की है। वही इस पूरे मामले मे SSP मंजूनाथ(SSP Manjunath) ने खुलासा करते हुए बताया कि देर रात पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट(Pulbhatta police station chief Kamlesh Bhatt) टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे, जिस दौरान क्षेत्र के शंकर फार्म मोड़ पर एक बाइक सवार तीन लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 365 ग्राम MDMA, ड्रग्स क्रिस्टल मेरा बरामद हुई है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम दीपक गायन बताया जो की मूल रूप से रुद्रपुर(Rudrapur) के शिवनगर ट्रांजिट कैंप का रहने वाला है इसके साथ दूसरे आरोपी की पहचान श्यामल मंडल के रूप मे हुई जो की गाव भरतपुर पीलीभीत(Pilibhit) का रहने वाला है , वही तीसरे आरोपी ने अपना नाम सुनील बताया जो की यूपी का रहने वाला है। जिसमे SSP के मुताबिक बरामद ड्रग्स बहुत हाईलेवल की है, और बड़े पैसे वाले लोग ही इसका सेवन करते हैं।वही पुलिस के मुताबिक आरोपी अंडमान निकोबार से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आए थे,साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक दीपक के खिलाफ 06 मुकदमे ,श्यामल के खिलाफ 22 मुकदमे और सुनील के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है।