उत्तराखंड पुलिस...सघन चैकिंग अभियान..33 लाख रुपए बरामद !!

उधम सिंह नगर पुलिस ने काले रंग की कार से 33 लाख रुपये किये बरामद...

उत्तराखंड पुलिस...सघन चैकिंग अभियान..33 लाख रुपए बरामद !!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; उधम सिंह नगर पुलिस(Udham Singh Nagar Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है  SSP मंजूनाथ टीसी(SSP Manjunath TC) की ओर से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024(Lok Sabha General Election-2024) के तहत जिले में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान(intensive checking campaign) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर,क्षेत्राधिकारी महोदया काशीपुर के निर्देशन और निकट पर्यवेक्षण समेत प्रभारी थाना आईटीआई के निर्देश पर बीते दिन थाना आई0टी0आई0 पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई की एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है।

जिसके बाद सूचना पर थाना आई0टी0आई0 पुलिस की ओर से आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिगं के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे उनके पास से कार को चैक कीये जाने के दौरान कार के डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट ,यानि 32 लाख 30 हजार रुपए और 200 रुपए के 250 नोट यानि 50 हजार रुपए यही नहीं 100 रुपए के 200 नोट यानि 20 हजार रुपए बरामद हुए । कुल मिलाकर कार से 33 लाख रुपये बरामद(Rs 33 lakh recovered) किये गये । जिसके बाद कार सवार व्यक्तियों की ओर से बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कीये जाने पर मौके पर इनकम टैक्स की टीम(income tax team) को भी बुलाया गया। बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties