उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले के गदरपुर में एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसके रिश्तेदार ने उसकी और उसके प्रेमी की निजी वीडियो बना ली थी और उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिसके बदले वह शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था।
इस संबंध मे युवती ने शनिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा (SSP Manikant Mishra) को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे परिवार को सब बताने की धमकी दी। तो वही युवती ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की अपील की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया। साथ ही उसने बताया कि रिश्तेदार ने उसे और उसके परिवार को लगातार डराया और धमकाया। आरोप है कि रिश्तेदार की धमकियों के चलते उसकी जिंदगी बहुत कठिन हो गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गदरपुर पुलिस (Police) को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।