उत्तराखंड में गुलदार का आतंक अभी भी जारी है और अब एक बार फिर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया. वहीं इनमें से दो लोग गुलदार के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए.
उत्तराखंड(uttarakhand) में अभी भी गुलदार का आतंक(Terror of Guldar) लगातार जारी है, और अब एक बार फिर उधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar) जिले के खटीमा(Khatima) में तीन लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया। और इनमें से गुलदार के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और एक के पैर में खरोच(scratches) और हल्की चोट(slow blow) के निशान हैं। वही, सूचना पाकर परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से घरेलू इलाज(home remedies) कर उन्हें नागरिक अस्पताल खटीमा(Civil Hospital Khatima) में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा भुडाई(plowing) निवासी नीरज सिंह(Neeraj Singh) के घर में शादी समारोह था, जिनमें उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। इस बीच आधी रात में करीब डेढ़ बजे के आसपास गुलदार ने इन सभी पर हमला कर दिया। आपको बता दे, गुलदार ने दिनेश के मुंह पर हमला कर उसका जबड़ा फाड़ दिया। जबकि रजनीश के नाक और ठुड्डी पर हमला कर घायल कर दिया। साथ ही सो रहे अनुराग के पैर पर झपट्टा मारा, जिससे उसके पैर में हल्की चोट आई है।
वही, घटना के बाद घर में हड़कंप मच गया। और ऐसे में ग्रामीण और घर के लोगों ने तुरंत घरेलू इलाज किया। और सुबह होते ही तीनों को उपजिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां नागरिक अस्पताल से अनुराग को छुट्टी दे दी गई और दिनेश और रजनीश का इलाज चल रहा है। ये दोनों भी खतरे से बाहर हैं। तो वही, खटीमा रेंजर(Khatima Ranger) महेश जोशी(Mahesh Joshi) ने बताया कि, मामले की जांच के लिए टीम गठित कर घटना स्थल की जांच की जाएगी।