Uttarakhand: मलबे से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास बंद

पहाड़ी से मलबा गिरने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे फाटा में डोलिया मंदिर के समीप बंद हो गया। वहीं चमोली के थराली देवाल में रविवार रात्रि से हो रही बारिश पिंडर घाटी के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई

Uttarakhand: मलबे से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे फाटा के पास बंद
JJN News Adverties

Uttarakhand: पहाड़ी से मलबा गिरने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे(Rudraprayag-Gaurikund Highway) फाटा में डोलिया मंदिर के समीप बंद हो गया। वहीं चमोली(Chamoli) के थराली देवाल में रविवार रात्रि से हो रही बारिश पिंडर घाटी(pindar valley) के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई। स्कूल खुलने के पहले दिन ही बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी दिक्क़ते उठानी पड़ी।थराली तहसील मुख्यालय के पास सड़क पर आए मलबे के कारण यहां वाहन फंस गए। लोनिवि(PWD) ने सड़क पर मलबा हटाने का काम शुरू किया। जबकि थराली में रविवार की रात को हुई भारी बारिश(Heavy Rain) से कई सडके बंद। ब्लॉक मुख्यालय, इंटर कॉलेज, और डूंगरी को जाने वाली सड़क सिपाही गदेरे में मलबा आने से बंद है। थराली में कल रात से बिजली भी गुल रही। देवाल- थराली सड़क सुबह सात बजे खुली जबकि नंदकेशरी में रविवार शाम साढ़े सात बजे मलबे से सड़क बंद थी।उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून(Dehradun) समेत पौड़ी(Pauri), हरिद्वार(Haridwar), नैनीताल(Nainital), चंपावत(Champawat) और ऊधमसिंह नगर(Udhamsingh nagar) जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties