Uttarakhand Weather: मौसम के मिजाज में आने वाला है बदलाव, बारिश के साथ ही बर्फ़बारी के भी है आसार 

Weather Update:मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने से आज से लेकर अगले तीन दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदानी इलाको तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

Uttarakhand Weather: मौसम के मिजाज में आने वाला है बदलाव, बारिश के साथ ही बर्फ़बारी के भी है आसार 
JJN News Adverties

Weather Update: uttarakhand में मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम की मार पड़ने वाली है। मौसम विभाग(meteorological department) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने से आज से लेकर अगले तीन दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदानी इलाको तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। साथ ही तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी(snowfall) होने की भी संभावना जताई गई है। 

बता दें कि प्रदेश में शीतलहर(cold wave) के बढ़ते प्रकोप के चलते मैदानी इलाकों में 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाने का भी फैसला लिया गया है। 
मौसम वैज्ञानिको की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम के बदले मिजाज का सबसे अधिक असर जोशीमठ के उन हजारों लोगों पर पड़ेगा जो पहले से ही भू धंसाव के चलते जबरदस्त विस्थापन के संकट का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं अगले 24 घंटे के अंदर हरिद्वार और उधमसिंहनगर में शीतलहर के साथ ही घने कोहरे की भी संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज जहां मैदान से लेकर पहाड़ तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और जबरदस्त ठंड पड़ने के आसार हैं तो वहीं आने वाले दो दिनों में चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर जैसे जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

इतना ही नहीं मौसम के बदले मिजाज के चलते होने वाली बारिश से तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होने की संभावना है जिससे ठंड का आभास काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि मौसम के बदले मिजाज के चलते प्रशासन और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।

बता दें कि फिलहाल इस साल अब तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने से बारिश के साथ ही बर्फबारी का नजारा देखने को नहीं मिला है। लेकिन अब जबकि एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं तो बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना भी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties