Uttarakhand Weather Update: राज्य में फिर जारी हुआ येलो अलर्ट,आकाशीय बिजली गिरने की संभावना !

राज्य मे भारी बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही सरकार, शासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Uttarakhand Weather Update: राज्य में फिर जारी हुआ येलो अलर्ट,आकाशीय बिजली गिरने की संभावना !
JJN News Adverties

Weather Update: राज्य मे भारी बारिश(rain) और बर्फबारी(snowfall) के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट(yellow alert) जारी करने के साथ ही सरकार, शासन और जिला प्रशासन(Government, Governance and District Administration) के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।बता दे  देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार(Dehradun, Tehri, Pauri, Nainital, Champawat, Udham Singh Nagar, Haridwar) में भी कही कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वही राजधानी दून के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़(Uttarkashi, Chamoli, Pithoragarh) में अगल चौबीस घंटे में कही कहीं भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कही कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। 


वही उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर की पूरी भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह(Meteorologist Vikram Singh) के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन , हिमस्खलन(landslide, avalanche) की भी पूरी संभावना है। ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन(Government, Governance, District Administration) के अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है।दूसरी ओर मौसम के बदले मिजाज के चलते पवतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग(weather department) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सतपुली(Satpuli) में 12.5 मिमी, कोटद्वार(kotdwar) में 4.5 मिमी, थैलीसैंण(Thalisain) में 4.5 मिमीी, लैंसडोन(lansdon) में 3.5 मिमी, देहरादून के रायवाला(Raiwala) में 3.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties