उत्तराखंड की सबसे बड़ी शराब की खेप बरामद एक करोड़ आँकी जा रही है शराब की कीमत

उधमसिंहनगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, आपको बता दे कि सकेनिया रोड पर थानाध्यक्ष गदरपुर भुवन जोशी चेकिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से आते कैंटर को रोकने की.

उत्तराखंड की सबसे बड़ी शराब की खेप बरामद  एक करोड़ आँकी जा रही है शराब की कीमत
JJN News Adverties

उधमसिंहनगर(udhamsinghnagar)के गदरपुर(Gadarpur)थाना क्षेत्र में पुलिस(Police)के हाथ बड़ी सफलता लगी है, आपको बता दे कि सकेनिया रोड(Sakenia Road)पर थानाध्यक्ष गदरपुर(Police Station Officer Gadarpur)भुवन जोशी(Bhuvan Joshi)चेकिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से आते कैंटर को रोकने की कोशिश की तो कैंटर चालक(canter driver)ने कैंटर की रफ्तार बढ़ा दी। ऐसे में रफ्तार तेज करते देख पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बेरिकेट लगाकर(barricaded)ट्रक को रोक लिया

 

चेकिंग के दौरान(during checking)पुलिस को करीब 750 पेटी शराब(750 boxes of liquor)की मिली है। लेकिन पकड़ी गई शराब के कागजात नही मिले हैं। जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने दो लोगो(two man )को गिरफ्तार(Arrested)भी किया है। जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत(price of liquor)एक करोड़ रुपए(one crore rupees)बतायी जा रही है। ये राज्य की अब तक की सबसे बड़ी शराब खेप(Largest liquor consignment)है जो पुलिस ने बरामद की है। जबकि आबकारी विभाग(Excise Department)को इस मामले की कोई जानकारी नही है।
दरअसल लोकसभा चुनाव सुगबुगाहट(Lok Sabha election buzz)होते ही शराब तस्करी(liquor smuggling)की सूचना पर एसएसपी(SSP)डॉ मंजूनाथ टीसी(Dr Manjunath TC)की चेकिंग के निर्देश के बाद गदरपुर पुलिस(Gadarpur Police)को बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि केंटर की तलाशी के दौरान उसके अंदर बकार्डी ब्रांड(bacardi brand)की अंग्रेजी शराब(english wine)थी पुलिस की ओर से  गिनती करने पर करीब 750 पेटी सामने आई। पुलिस के अनुसार बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए की है। पुलिस ने इस मामले में कैंटर में मौजूद उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)के भोट क्षेत्र के रहने वाले सोनू  और धर्मपाल  को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के जंगलो में भंडारण(storage in forests)कर रहे थे। इस सफलता को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम(Rs 2500 reward)देने की भी घोषणा की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties