Uttarkhand News: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ा रखी है लोगों की तकलीफें, जानिए कुमाऊं के जिलों में कितने पहुच गए है दाम

Petrol-Diesel Price: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ ही रहे है। पिछले महीने की 22 तारिख से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ौतरी हो रही है और इस बढ़ौतरी का सिलसिला अभी जारी है।

Uttarkhand News: बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ा रखी है लोगों की तकलीफें, जानिए कुमाऊं के जिलों में कितने पहुच गए है दाम
JJN News Adverties

Petrol-Diesel Price: उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम(petrol-diesel price in uttarakhand) लगातार बढ़ ही रहे है। पिछले महीने की 22 तारिख से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ौतरी हो रही है और इस बढ़ौतरी का सिलसिला अभी जारी है। कई जिलों में पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा हो गए है कि आम इंसान को निजी वाहन निकालने से भी डर लगने लगा है। 
 

उत्तराखंड(uttarakhand) के कुमाऊं(kumaon) मंडल के पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा है। पिथौरगढ़ में 105.81 रूपये में पेट्रोल मिल रहा है तो वही 99.24 रूपये में डीजल। इसके बाद चम्पावत(champawat) में पेट्रोल के दाम 104.71 और डीजल के दाम 98.32 पहुंच गए है। 
वही बागेश्वर(bageshwar) में पेट्रोल 104.45 और डीजल 98.06 पहुंच गया है, अल्मोड़ा(almora) में पेट्रोल का दाम 103.99 और डीजल का दाम 97.56 हो गया है। 
उधम सिंह नगर(udham singh nagar) में पेट्रोल 103. 31 और डीजल 97 रूपये तक पहुंच गया है। 
वही कुमाऊं में सबसे कम दाम नैनीताल(nainital) में है जहाँ पेट्रोल का दाम 102.93 और डीजल का दाम 96.62 है। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties