सितारगंज जायज़ा पहुंचे विधायक की गाडी को ग्रामीणों ने रोक लिया। उनके गार्ड्स ने गाड़ी के आगे से भीड़ को हटाने की कोशिश की मगर फिर भी ग्रामीण अड़े रहे.
सितारगंज. उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज जायज़ा पहुंचे विधायक की गाडी को ग्रामीणों ने रोक लिया। उनके गार्ड्स ने गाड़ी के आगे से भीड़ को हटाने की कोशिश की मगर फिर भी ग्रामीण अड़े रहे. जिसके बाद विधायक भी ग्रामीणों से बतमीजी न करने की अपील करते दिखाई दिये।
बता दें कल शाम बाढ़ पीड़ित गांवो का दौरा कर लौट रहे विधायक सौरभ बहुगुणा का लोका गांव में ग्रामीणों ने ग्राम राजस्व की मांग को लेकर घेराव किया।
वहीं विधायक सौरभ बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि लगातार बरसात के कारण सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ के हालात थे. जिस पर वह बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर जब वापस लौट रहे थे. तो लोका गांव में सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कुछ ग्रामीण उनकी गाड़ी के आगे आ गए. जब गनर द्वारा उन्हें हटाने का प्रयास किया गया, तो उन लोगों ने गनर के साथ बदतमीजी की उसकी वर्दी फाड़ी और मारपीट की।
जिसके बाद विधायक के गार्ड अमित कुमार द्वारा गाड़ी के आगे से ग्रामीणों की भीड़ को हटाने पर कुछ लोगों ने गार्ड की वर्दी फाड़ दी थी। जिसमें छह नामजद और पन्द्रह अज्ञात लोगों पर सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
वहीं सितारगंज सीओ ओमप्रकाश का कहना है कि सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर द्वारा कुछ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी. जिस पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।