रुद्रपुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आज बड़े ही उत्साह के साथ मतदाता दिवस मनाया गया साथ ही कोरोना की गाइडलाइन्स का भी ध्यान रखा गया। मतदान कर्मियों ने शपथ लेते हुये कहा कि अधिक से अधिक मतदान करवाएंगे
रुद्रपुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आज बड़े ही उत्साह के साथ मतदाता दिवस मनाया गया साथ ही कोरोना की गाइडलाइन्स का भी ध्यान रखा गया। मतदान कर्मियों ने शपथ लेते हुये कहा कि अधिक से अधिक मतदान करवाएंगे साथ ही जनता से अपना वोट देने की अपील की। कार्यक्रम में मतदान अधिकारी ने बताया कि इस मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के पहचान पत्रों में आ रही गलतियों को ठीक करना, नए पहचान पत्र बनाना साथ ही मतदान संबंधी कोई भी परेशानी को हल करना है।
अभी तक लगभग 200 से अधिक लोग यहा अपने मतदान संबंधी समस्या को लेकर आ चुके हैं जिनका समाधान अगले चरण में करके उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें उनका पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसी प्रकार से मतदाता दिवस पर पूरे जिले भर में मनाया जा रहा है।
आगामी चुनाव में सभी मतदाताओं का वोट देना ज़रूरी है क्योंकि हर एक वोट बहुत कीमती है।