यूटूबर बिरजू मयाल के साथ हुई मारपीट, जानिए क्यों ?

यूटूबर बिरजू मयाल के साथ हुई मारपीट, की बड़ी खबर सामने आ रही है ,  बताया जा रहा है की  काशीपुर मे कुछ लोगो ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है।

यूटूबर बिरजू मयाल के साथ हुई मारपीट, जानिए क्यों ?
JJN News Adverties

Latest News:- यूटूबर बिरजू मयाल(youtuber birju mayal) के साथ हुई मारपीट(Beating), की बड़ी खबर सामने आ रही है ,  बताया जा रहा है की  काशीपुर मे कुछ लोगो ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है।जिसके बाद  उन्हें काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है  साथ ही कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वही कुछ लोगो ने यह भी बताया कि उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी असपताल (Sushila Tiwari Hospital)में भर्ती के लिए भेजा जा रहा है, जानकारी के मुताबिक  मयाल पर हमले की कई तरह की बातें सामने आ रही है, कुछ लोगों ने यह भी फेसबुक के माध्यम कसे कहा है कि कुछ लोगों ने उनके सामने मारपीट की है हालांकि jjn इसकी पुष्टि नहीं करता है ,साथ ही अभी ये भी साफ नहीं हो पाया है कि  कितने लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। हालाकी अभी अस्पताल में उनका इलाज जारी है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties