Uttarakhand Breaking: उत्तरकाशी के मोरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी के मोरी में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता तीन रही। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर बताया गया है।

Uttarakhand Breaking: उत्तरकाशी के मोरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके
JJN News Adverties

Uttarakhand Breaking:उत्तरकाशी(Uttarkashi) के मोरी में आज शुक्रवार सुबह भूकंप(Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता तीन रही। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर(Uttarkashi-Himachal Border) बताया गया है।तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गई सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं। किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

भूकंप का समय प्रातः- 11:56:32IST
भूकंप की तीव्रता- 03.00
अक्षांश: 31.03N
 देशांतर: 78.09 E
 गहराई: 05 किमी0

JJN News Adverties
JJN News Adverties