मलबे में 25 फीट नीचे दबी मिली 400 साल पुरानी कुलदेवी मां राजराजेश्वरी की मूर्ति, लोग मान रहे चमत्कार

धराली में आए सैलाब में गुम हुई करीब 400 साल पुरानी मां राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति आपदा के 12 वें दिन शनिवार को मलबे में करीब 25 फीट नीचे दबी मिली, ग्रामीणों ने इसे चमत्कार बताया है।

 मलबे में 25 फीट नीचे दबी मिली 400 साल पुरानी कुलदेवी मां राजराजेश्वरी की मूर्ति, लोग मान रहे चमत्कार
JJN News Adverties

धराली (Dharali) में आए सैलाब में गुम हुई करीब 400 साल पुरानी मां राजराजेश्वरी (Rajarajeshwari) की चांदी की मूर्ति आपदा के 12 वें दिन शनिवार को मलबे में करीब 25 फीट नीचे दबी मिली, जिस पर लगी बिंदी भी नहीं हटी थी, ग्रामीणों ने इसे चमत्कार बताया है।

फिलहाल आपदा में सुरक्षित बचे एक होटल के कमरे में माता की मूर्ति को विराजित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा का बुरा दौर बीतने के बाद माता का भव्य मंदिर तैयार कर उसमें मूर्ति की पुनर्स्थापना की जाएगी। धराली का ग्रामीणों का कहना है कि मां राज राजेश्वरी देवी 400 साल पुरानी हैं, जोकि हिमाचल से यहां आई थी। यहां धराली गांव के प्रवेश द्वार के निकट ही मां राजराजेश्वरी माता का देवदार से निर्मित भव्य प्राचीन मंदिर था, जिसे हिमाचल से आए कारीगरों ने ही तैयार किया था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties