उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायु सेना का गगन शक्ति सैन्य अभ्यास जारी है। सोमवार को बीस जवानों ने हवाई अड्डे पर एएन 32 विमान से 18,000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से लैंडिंग की।
उत्तरकाशी (Uttarkashi) के चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे (Chinyalisaur Airport) पर वायु सेना (Air Force) का गगन शक्ति सैन्य अभ्यास जारी है। सोमवार को बीस जवानों ने हवाई अड्डे पर एएन 32 विमान से 18,000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट से लैंडिंग की चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना ने रविवार को भी गगन शक्ति (Gagan Shakti) के तहत हवाई सैन्य अभ्यास किया। आगरा एयरबेस (Agra Airbase) से पहुंचे दो एनएन 32 विमानों ने आसमान में करीब एक घंटे तक अभ्यास किया |
वायुसेना की ओर से एक से 10 अप्रैल तक गगन शक्ति हवाई सैन्य अभ्यास किया जाएगा। वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर राजस्थान (Rajasthan) के पोखरण से पश्चिमी व उत्तरी सीमा क्षेत्र में अभ्यास के लिए पहुंच रहे हैं। वायुसेना के गोरखपुर एयरबेस (Gorakhpur airbase) से दो एमआई 17 हेलिकॉप्टर भी हेलीपैड पर पहुंचे हैं। रविवार को दोनों एमआई 17 हेलिकॉप्टरों (MI 17 helicopters) ने साढ़े नौ बजे टिहरी की ओर उड़ान भरी |