Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में जारी है यात्रियों की मौत का सिलसिला, अब तक 39 लोग गवा चुके है जान 

Death in Char Dham Yatra: uttarakhand में शुरू हुई चारधाम यात्रा(char dham yatra) काफी श्रद्धालुओं की मौत का कारण बनी है। अब तक 39 भक्त, यात्रा के दौरान अपनी जान गवा चुके है (death during yatra)। 

Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में जारी है यात्रियों की मौत का सिलसिला, अब तक 39 लोग गवा चुके है जान 
JJN News Adverties

Death in Char Dham Yatra: उत्तराखंड(uttarakhand) में शुरू हुई चारधाम यात्रा(char dham yatra) काफी श्रद्धालुओं की मौत का कारण बनी है। अब तक 39 भक्त, यात्रा के दौरान अपनी जान गवा चुके है (death during yatra)। 
ये तो सभी जानते है कि चारों धाम काफी ऊंचाई पर स्थित है, ऐसे में वहा ऑक्सीजन(oxygen) की मात्रा बहुत कम होती है साथ ही यहाँ होने वाली ठंड को झेल पाना भी काफी मुश्किल होता है। नौजवान लोग तो फिर भी इस वातावरण के हिसाब से खुद को ढाल लेते है लेकिन बुजुर्ग भक्तों के लिए ये वातावरण काफी घातक साबित होता है। 
कई बुजुर्ग नागरिक ऐसे है जिन्हे ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत का सामना करना पड़ा है साथ ही कई बुजुर्गों को हार्ट अटैक(heart attack) भी आ चुका है। इस साल अब तक 39 तीर्थयात्रियों ने इन तकलीफों के चलते अपनी जान गवा दी है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग(health department) ने जानकारी दी है। 
इस साल भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा है जिसके चलते चारों धाम में की गई व्यवस्था डगमगा गई है। जिसकी वजह से यात्रियों को कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. शैल्जा भट्ट(dr. shailja bhatt) ने कहा कि मौत का कारण उच्च रक्त चाप, हृदय संबंधी समस्या और पहाड़ों पर चढ़ने में हो रही परेशानी है। उन्होंने उन लोगों को यात्रा करने से मना किया है जो मेडिकल की दृष्टि से दुरुस्त नहीं है। 

चारधाम में हो रही इन घटनाओं के चलते विपक्षी पार्टिया(opposition parties) सरकार(uttarakhand government) पर लापरवाही का आरोप लगा रही है। जिसके जवाब में सीएम पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) का कहना है कि तीर्थयात्रियों की मौत का कारण सरकार की लापरवाही नहीं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याए है। उन्होंने दावा किया है कि धामी सरकार यात्रा को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties