उत्तरकाशी में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मची है | शनिवार को हुई इस घटना ने यमुनोत्री हाईवे से लगे नौगांव बाजार और उसके आसपास के इलाकों में काफी तबाही हुई है।
उत्तरकाशी में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मची है | शनिवार को हुई इस घटना ने यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Highway) से लगे नौगांव बाजार और उसके आसपास के इलाकों में काफी तबाही हुई है। बादल फटने की वजह से इलाके के रिहायशी इलाकों में भी मलबा घुस गया | अपने इलाके में एकाएक मलबे को भरता देख लोग दहशत मे आए गए |
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, SDRF, फायर और राजस्व विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू दिया। नाले के आसपास बसे घरों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया | सीएम धामी (CM Dhami) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए |