उत्तरकाशी में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से राहत और बचाव कार्य अब युद्ध गति से चल रहा है |
उत्तरकाशी (Uttarkashi) में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद राज्य सरकार और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से राहत और बचाव कार्य अब युद्ध गति से चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की लगातार निगरानी और निर्देशों के चलते पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है |
जानकारी के अनुसार मातली से हर्षिल के बीच शटल सेवा शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) के कुल 8 हेलीकॉप्टर इस रेस्क्यू अभियान में लगातार उड़ान भर रहे हैं। इन हेलीकॉप्टरों के माध्यम से अब तक 9 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। रेस्क्यू किए गए सभी लोग तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं, जो आपदा के समय विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे।