उत्तराखंड में आज भूकंप के झटकों से धरती डोल गई । आपको बात दें भूकंप के ये झटके उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में महसूस किए गए। उत्तरकाशी में दोपहर के समय भूकंप के ये झटके महसूस किए गए
Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand ) में आज भूकंप के झटकों(earthquake shocks) से धरती डोल गई । आपको बात दें भूकंप के ये झटके उत्तराखंड के उत्तरकाशी(Uttarkashi) जिले में महसूस किए गए। उत्तरकाशी में दोपहर के समय भूकंप के ये झटके महसूस किए गए, इस वजह से डरे सहमे लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकले आए।मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी में दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिक्से बाद लोगों अपने घरों से दौड़कर बाहर निकल आए। अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्य है ये भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच में आता है इसलिए यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन(sensitive zone) पांच की बात करें तो इसमें रुद्रप्रयाग के अधिकांश भाग , बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं, जबकि ऊधम सिंहनगर(Udham Singhnagar), नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा जोन चार में हैं वहीँ देहरादून और टिहरी दोनों जोन में आते हैं।