Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड(uttarakhand) की भूमि एक बार फिर भूकंप(earthquake) के तेज़ झटको से डोल उठी।
Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड(uttarakhand) की भूमि एक बार फिर भूकंप(earthquake) के तेज़ झटको से डोल उठी। कल देर रात uttarkashi में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता कम होने से जिले के कुछ इलाओं में हल्के झटके महसूस किए गये। जानकारी के मुताबिक राज्य में भूकंप के झटके देर रायत 1 बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए।
वही भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अच्छी बात ये है कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी(National Center of Seismology) के अनुसार, उत्तरकाशी में भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था।
अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप कम तीव्रता का था, अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी। इससे पहले उत्तराखंड में 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती डोली थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। जानकारी के मुताबिक जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल चार से पांच सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल जारी है। ऐेसे में नेपाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे हिमालयी इलाकों में भूकंप आते रहेंगे। भूगर्भीय हलचल से उससे बड़े पैमाने पर ऊर्जा पैदा हो रही है। बता दें कि पहाड़ों पर भूकंप का खतरा अधिक रहता है और भारी नुकसान की आशंका रहती है। लेकिन देर रात उत्तरकाशी में आए भूकंप कि तीव्रता कम थी, जिससे किसी तरह की कोई हानी नहीं हुई।