देवभूमि उत्तराखंड में 6 अप्रैल सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.0 रही । यह झटके भले ही हल्के रहे लेकिन इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं।
Earthquake In Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड(uttarakhand) में 6 अप्रैल सुबह एक बार फिर भूकंप(earthquake) के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.0 रही । यह झटके भले ही हल्के रहे लेकिन इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक माण्डो गांव(Mando Village) के जंगलों को बताया जा रहा है। अब तक इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है।
कछ ही समय पूर्व लद्दाख(East Ladakh) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी(uttarkashi) में 6 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के तेज झटके से लोग काफी डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़(Pithoragarh), चमोली(chamoli) और बागेश्वर(Bageshwar) वह जिले हैं जहां भूकंप का खतरा अक्सर बना रहता है । उत्तरकाशी जिले में लोगों ने एक साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं। इससे पहले 21 मार्च को राज्य के चमोली, देहरादून(dehradoon), मसूरी, उत्तरकाशी, रुड़की(Roorkee), चमोली और हरिद्वार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल(richter scale) पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। उत्तराखंड के कई इलाकों में पहले ही जमीन दरकने की घटनाएं सामने आने की वजह से लोग पहले ही सहमे हुए हैं। इस बीच बार-बार आने वाले भूकंप के झटके दहकती जमीन को और नुकसान पहुंचा सकते है। जोशीमठ(joshimath) में भू-धंसाव(landslide) की वजह से कई घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं। ऐसे मे लोगों मे भूकंप को लेकर दहशत का माहौल है।