उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं
उत्तरकाशी. उत्तराखंड में चुनाव प्रचार को धार देने के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. रविवार को जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी पहुंच कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया। जेपी नड्डा ने कहा कि वे ममता की प्रतीक थीं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड को वीर भूमि भी बताया।
Addressing public meeting in Gangotri, Uttarakhand.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 6, 2022
https://t.co/VQbrrMlCb9
सभा के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार उन्होंने कहा, कुछ लोग गंगा-यमुना की आरती और पूजा कर रहे हैं। ये लोग वही हैं, जिनके हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और है। ये वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण के विरोधी थे। पर, इन्हें देखकर उन्हें खुशी हो रही है कि इसी बहाने भारतीय संस्कृति को तो जाना। उन्होंने कहा विकास करने वाली केवल भाजपा ही है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से सालाना पाांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है। ये दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ योजना है। उन्होंने ये भी कहा कि सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है। जेपी नड्डा ने कहा कि 15 लाख रुपये की व्यवस्था की पर्वत माला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बडा लाभ होगा। रोपवे का काम चल रहा है। आलवेदर रोड विकास का रास्ता हैरोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।