उत्तराखंड में यहाँ बहु ने ससुर के सिर पर मारा डंडा, ससुर की मौत

उत्तरकाशी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां बीते दिनों बहु ने ससुर के सिर पर डंडा मार कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया ।

उत्तराखंड में यहाँ बहु ने ससुर के सिर पर मारा डंडा, ससुर की मौत
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- उत्तरकाशी(Uttarkashi) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां बीते दिनों बहु ने ससुर के सिर पर डंडा मार कर उन्हे मौत के घाट उतार दिया । ऐसे में अब पुलिस ने इस मामले में महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को गुरुवार को न्यायालय(Court) के समक्ष पेश किया गया। आपको बता दे कि बीते दिनो  डुंडा ब्लॉक के गाजणा स्थित न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल ने कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी 32 साल की विमला देवी ने बीते मंगलवार की शाम को उनके पिता 62 साल हुकम सिंह असवाल के साथ झगड़ा किया। झगड़े के दौरान विमला ने अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
एसपी के निर्देशन में मामले की विवेचना एसआई दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। वही कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। एसआइ दीपक ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties