सवाल उत्तरकाशी का नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड को लब जिहाद और लैंड जिहाद से बचाना है। यही नहीं टी राजा सिंह ने देव भूमि उत्तराखंड में बढ़ते ‘लव जिहाद’ ओर लैंड जेहाद के मुद्दे पर भी चिंता जताई।
UTTARAKHAND NEWS; रविवार को उत्तरकाशी रामलीला मैदान में हिन्दू महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे हैदराबाद से बीजेपी के फायरब्रांड हिंदूवादी नेता टी राजा ने कहा कि मैं तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को कहने आया हूं की आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) से चाय पर चर्चा कर उत्तराखंड में भी कुछ बुलडोजर खदेड़ा जाय। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को संदेश दिया है कि मुख्यमंत्री जी एक करोड़ हिन्दूओं की भावनाओं को समझे करोड़ो हिन्दू आप के साथ खड़े हैं । और जब बड़े संघर्ष के बाद सन 2000 में उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश से अलग हुआ था तब यहां समुदाय विशेष की जनसंख्या एक प्रतिशत थी लेकिन अब 24 सालो में 25 प्रतिशत हो गई।उन्होंने कहा कि इतिहास में यदि कोई सबसे बड़ा तीर्थ धाम है तो वो देवभूमि उत्तराखंड है यहां चारधाम है। लेकिन कुछ वोट के भिखारी ने रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी मुसलमानों को बसा कर उत्तराखंड जैसे पवित्र तीर्थ धाम को लैंड जिहाद, लव जिहाद से पवित्र करने का काम किया है । उन्होंने कहा अब सवाल उत्तरकाशी का नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड को लब जिहाद और लैंड जिहाद से बचाना है। यही नहीं टी राजा सिंह ने देव भूमि उत्तराखंड में बढ़ते ‘लव जिहाद’ ओर लैंड जेहाद के मुद्दे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, वर्तमान में लव जिहाद बढ़ रहा।