उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले मुख्यालय में मस्जिद का मामला एक बार फिर उभर आया है। जहां हिंदू संगठनों ने इस मस्जिद को अवैध बताते हुए 24 अक्तूबर को रैली का आयोजन करने की योजना बनाई है।
UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के उत्तरकाशी(Uttarkashi) जिले मुख्यालय में मस्जिद का मामला एक बार फिर उभर आया है। जहां हिंदू संगठनों ने इस मस्जिद को अवैध बताते हुए 24 अक्तूबर को रैली का आयोजन करने की योजना बनाई है। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद को वैध बताने के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रैली को रुकवाने की मांग की है। उनका कहना है कि मस्जिद से जुड़े सभी दस्तावेज पहले ही जिला प्रशासन को सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से मस्जिद और उनके समुदाय की सुरक्षा की भी मांग की है। जानकारी के लिए बता दे जिला मुख्यालय स्थित मस्जिद की वैधता को लेकर हिंदू संगठनों ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी। जिसमे शुरुआती जानकारी में मस्जिद से संबंधित कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था। हालांकि बाद में प्रशासन ने समुचित जानकारी प्रदान कर मस्जिद को वैध घोषित किया।इसके अलावा, दूसरे समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट(District Magistrate Meharban Singh Bisht) को मस्जिद की जमीन से संबंधित रजिस्ट्री, खाता-खतौनी और सुन्नी वक्फ बोर्ड से जुड़े प्रमाण आदि दस्तावेज सौंपे थे। जिससे विवाद कुछ समय के लिए थम गया था, लेकिन अब हिंदू संगठन ने एक बार फिर मस्जिद को अवैध बताते हुए 24 अक्तूबर को रैली का आयोजन प्रस्तावित किया । जिस संबंध में बीते शुक्रवार को मुस्लिमों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उनके धार्मिक स्थल को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। इरशाद कुरैशी, नासिर शेख और वक्कार अंसारी ने कहा कि मस्जिद की भूमि संबंधी सभी तथ्यपूर्ण दस्तावेज पहले ही जिला प्रशासन को सौंपे जा चुके हैं। इसके बावजूद उनकी मस्जिद को अवैध बताने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में उन्होंने प्रस्तावित रैली से समुदाय के लोगों में भय का माहौल बनने की बात कही और रैली को रुकवाने के साथ ही मस्जिद समेत उनके समुदाय की सुरक्षा की मांग की।