Landslide: ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे लाता के पास बंद

सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाला ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे लाता के पास मलबा आने से बंद हो गया, जिससे सेना, आईटीबीपी और ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है।

Landslide: ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे लाता के पास बंद
JJN News Adverties

Landslide: सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाला ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे(Jyotirmath-Malari Highway) लाता के पास मलबा आने से बंद हो गया, जिससे सेना, आईटीबीपी और ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है। बीआरओ की ओर से मलबा हटाने(debris removal) का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार चट्टान से पत्थर गिर रहे हैं। इससे हाईवे को खोलने में समय लग रहा है।शुक्रवार सुबह मलारी हाईवे पर लाता के पास चट्टान टूट गई, जिसमें भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। हाईवे बंद होने से सीमांत गांवों के लोगों की आवाजाही ठप है। बीआरओ(BRO) की ओर से मलबा हटाने के लिए सुबह ही जेसीबी भेज दी गई, लेकिन चट्टान से लगातार पत्थर गिर रहे हैं।इससे हाईवे को खोलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में यहां हाईवे पर आवाजाही सुचारू होने में समय लग सकता है। मौके पर जिस तरह की स्थिति है उससे शनिवार तक ही हाईवे सुचारू हो पाएगा। हाईवे बंद(highway closed) होने से सीमांत क्षेत्र के गांव लाता, सुराईथोटा, भल्ला गांव, तमक, जेलम, मलारी, नीती, फरिकिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की आवाजाही बंद हो गई है।
वहीं, बीआरओ का कहना है कि हाईवे खोलने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भूस्खलन(Landslide) जोन में पत्थर गिरने से काम प्रभावित हो रहा है। जल्द हाईवे को सुचारू कर दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties