Latest Uttarakhand News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर... दो साल बाद खुला Gangotri National Park, जानिये क्या है यहाँ ख़ास 

उत्तराखंड(uttarakhand) के उत्तरकाशी(uttarkashhi) में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क(gangotri national park) अब देश और विदेश के पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है।

Latest Uttarakhand News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर... दो साल बाद खुला Gangotri National Park, जानिये क्या है यहाँ ख़ास 
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) के उत्तरकाशी(uttarkashhi) में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क(gangotri national park) अब देश और विदेश के पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है। पर्यटकों के लिए काफी अच्छी खबर साबित होती है। क्योंकि पर्यटकों को यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य, वाइल्डलाइफ, एडवेंचर और बर्फीले पहाड़ों को देखने का मौका मिल सकता है। 
कोरोना(corona) के कारण gangotri national park दो साल से नियमित तौर पर खोला नहीं गया था लेकिन अब इस खोला जा चुका है। 
और ये उम्मीद लगाई जा रही है कि यहाँ पर्यटन बढ़ने से अच्छी-खासी कमाई हो सकती है। 

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा(char dham yatra) के साथ ही अब इस पार्क के खुलने से पर्यटकों को और भी हसीं नजारों को देखने का मौका मिल सकेगा। 
इसे हर पर्यटक के लिए खोला गया है और नवंबर तक आप यहाँ आकर यहाँ की सुन्दर वादियों का लुफ्त उठा सकते है। 

सुन्दर प्रकृति के साथ ही यहाँ  प्रजातियां भी द्केहने को मिल सकती है। स्नो लेपर्ड और हाथी जैसे वन्य जीव यहाँ देखे जा सकते है। जानवरों को देखने के साथ ही आप ट्रैकिंग(gaumukh trek) का मजा भी उठा सकते है जिसके अनुभव काफी अच्छा रहने वाला है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties