Latest Uttarakhand News: यहाँ रात को अचानक तीन मकानों मे आग लगने से मचा हड़कंप !

उत्तरकाशी के राना गांव मे आधी रात को तीन आवासीय मकानों में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Latest Uttarakhand News: यहाँ रात को अचानक तीन मकानों मे आग लगने से मचा हड़कंप !
JJN News Adverties

Uttarkashi News: उत्तराखंड(uttarakhand) के उत्तरकाशी(uttarkashi) के राना गांव(rana village) मे आधी रात को तीन आवासीय मकानों में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस(Police and Fire Service) की टीम घटना स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद के बाद पुलिस और फायर सर्विस कर्मचारी द्वारा कड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक मकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड(fire accident) में कोई जन और पशुहानि(Animal loss) नहीं हुई है। 

जानकारी के अनुसार राना गांव में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे गांव के एक आवासीय मकान में अचानक आग भड़क उठी। जिसके बाद आग ने तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोगों ने आग बुझाने का  प्रयास किया साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर सर्विस को दी। कड़ी मशक्कत के बाद  किसी तरह आग पर काबू पाया और आग को अन्य मकानों में फैलने से रोका गया।

मगर तब तक इन तीनों आवासीय मकानों में रखा सर सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रथम दृष्टि से  शॉर्ट सर्किट(short circuit) को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। गांव के लोगों ने तहसील प्रशासन से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties