कोरोना की दर में आई कमी के बाद सरकार ने प्रदेश में नाईट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है. कोविड-19 की गाइडलाइंस जारी करते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इ
देहरादून. इस वक्त राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है. जहां प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की दर में आई कमी के बाद सरकार ने प्रदेश में नाईट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है. कोविड-19 की गाइडलाइंस जारी करते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही अन्य प्रतिबंधों में भी छूट की गई है. आपको बता दें लगातार राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कुछ मामलों में छूट दी है.
राज्य में रात्रि कर्फ्यू से समाप्त कर दिया गया है.
राज्य में स्विमिंग पूल वाटर पार्क 28 फरवरी 2022 तक बंद रहेंगे।
राज्य में खेल संस्थान स्टेडियम और खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अपनी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
राज्य में जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा सलून थिएटर, ऑडिटोरियम मीटिंग हॉल, इन से संबंधित गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपनी क्षमता के साथ।
सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटक स्थलों पर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन या भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड appropiate behaviour अपनाना जरूरी होगा। इन जगहों पर मास्क और सैनिटाइजर का अनुपालन करना होगा।