मस्जिद को लेकर हुए बबाल के बाद शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर बाद तक उत्तरकाशी में तनावपूर्ण माहौल रहा। शुक्रवार को भी व्यापारियों ने पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में बाजार बंद रखा।
मस्जिद को लेकर हुए बबाल के बाद शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर बाद तक उत्तरकाशी (Uttarkashi) में तनावपूर्ण माहौल रहा। पूरे जनपद में शुक्रवार को भी व्यापारियों ने पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में बाजार बंद रखा।
विवाद को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार को नमाज पढ़ने भी नहीं पहुंचे। जबकि हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने विश्वनाथ मंदिर परिसर (Vishwanath Temple Complex) में पुलिस (Police) के विरुद्ध जमकर हंगामा काटा। परिसर में बैठक की, जिसमें 4 नवंबर को उत्तरकाशी में हिंदू महापंचायत करने का ऐलान किया। वहीं कोतवाली उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के 8 कार्यकर्त्ताओं सहित 200 पर हत्या का प्रयास करने सहित 14 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस की ओर से कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है | उत्तरकाशी मुख्यालय में 37 वर्ष पुरानी मस्जिद को लेकर पिछले दो माह से विवाद चल रहा है। संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी ने गत 24 अक्टूबर को जुलूस प्रदर्शन किया।