उत्तरकाशी धराली में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए रास्तों को खोलने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद से पोकलैंड मशीनों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
उत्तरकाशी (Uttarkashi) धराली में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए रास्तों को खोलने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की मदद से पोकलैंड मशीनों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सीमा सड़क संगठन के जवान दिन-रात इन रास्तों को साफ करने में जुटे हैं।
सड़क सीमा संगठन के जवानों ने कल एक जगह पर पहाड़ काटकर रास्ता साफ कर दिया था, लेकिन देर रात यह फिर से धंस गया। फिलहाल, चीन सीमा से पोकलैंड (Pokeland) मशीनों को हेलिकॉप्टर (Helicopter) के जरिए धराली पहुंचाया जा रहा है ताकि रास्ते खोलने के काम में तेजी लाई जा सके। जवानों का प्रयास है कि जल्द से जल्द इन रास्तों को खोलकर सामान्य जनजीवन बहाल किया जाए।