प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा में शामिल होने आ रहे थे
Uttarkhand News:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का उत्तरकाशी(Uttarkashi) दौरा जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा में शामिल होने आ रहे थे. लेकिन मौसम विभाग के द्वारा बर्फबारी और येलो अलर्ट को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित करना पड़ा है. अब पीएम नरेंद्र मोदी मार्च में आ सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. मंदिर और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया गया था. वहीं जनसभा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फिलहाल स्थगित करके अगले महीने 6 मार्च को पीएम का दौरा प्रस्तावित रखा है. बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे(Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey) लगातार प्रधानमंत्री के इस दौर की तैयारी की समीक्षा भी कर रहे थे.
अभी तक 36 हजार से अधिक श्रद्धालु इस बार शीतकालीन यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री अगर मार्च महीने में भी उत्तरकाशी यानी शीतकालीन यात्रा के दौरे पर आते हैं तो एक नया संदेश और बेहतर संदेश उत्तराखंड की इस यात्रा से देश-विदेश में जाएगा. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम के इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है और अब उनके कयास 6 मार्च को लगाए जा रहे हैं.